Home छत्तीसगढ़ चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत, छत्तीसगढ़ में...

चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत, छत्तीसगढ़ में इस तरह से मौत का पहला मामला

13
0

दुर्ग :  ज़िले में चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक 5 साल के छोटे बच्चे को बाइक में बैठकर कहीं जा रहा था। बच्चा भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। खास बात यह है कि प्रदेश में मांझे से पहली बार कोई मौत हुई है।

दरअसल, जी केबिन चरोदा निवासी अजय तांडेकर पिता विरेंद्र का मांझे से गला कट गया। आसपास के लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।