जैजैपुर : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है उसके पहले काशीगढ़ में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली गई है. काशीगढ़ में सोमवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई. इस दौरान रथ पर राम-सीता और लक्ष्मण सवार थे. जगह-जगह महिलाए और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे. साथ ही डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाच रहे थे.दरअसल, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा था इसको लेकर काशीगढ़ में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में हजारों महिलाओ और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी.
महिलाएं और पुरुषों की उमड़ पड़ी भीड़.
अक्षत पूजन कलश यात्रा को लेकर गोपाल दास महंत (गब्बर) सरपँच ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है जिसकी भव्य शोभायात्रा निकाली गई है.