Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्यायाधीश, कलेक्टर और एसपी ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्यायाधीश, कलेक्टर और एसपी ने दिलाई शपथ

9
0

सक्ती :  भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर साहू, विशेष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री यशवंत कुमार सारथी, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता भोजवानी, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे द्वारा आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्यचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीश, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करते हुए प्रेरित करने कहाl सभी अतिथियों के स्वागत पश्चात कलेक्टर सभाकक्ष के एलईडी डिस्पले के माध्यम से भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का मतदाता दिवस पर संदेश का प्रसारण किया गया। एडीजे जिला सक्ति के द्वारा मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं गई और उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा की कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो ऐसा कार्य हमको करना है। बिना भेदभाव के निर्भीक होकर हम सबको अपना मतदान करना चाहिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन की निर्विवाद रूप से सफलता पूर्वक संचालन के लिए जिला कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को धन्यवाद दिए और सभी निर्वाचन से जुड़े हुए अधिकारियों कर्मचारियों को भी बधाई दी। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय से आए हुए नवीन मतदाता के रूप में छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के एक एक बीएलओ को भी प्रमाणपत्र और पुरुस्कार दिया गया। महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी सोमेश कुमार घिटोड़े (सहायक प्राध्यापक ) को जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी का पुरुस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। जिला सक्ती के विधानसभा निर्वाचन से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम साहू द्वारा किया गया। संयुक्त कलेक्टर एवम उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l इस अवसर पर कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, जिला नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू, निर्वाचन विभाग के श्री श्रवण कुमार गभेल, श्री उपेंद्र कुशवाहा सहित शासकीय महाविद्यालयों के स्वीप के नोडल अधिकारी, तीनों विधानसभा के बीएलओ, कैंपस एंबेसडर और नवीन मतदाता के रूप में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।