टीवी जगत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है। शो बिग बॉस 17 अपने फिनाले के अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले है, इसके बाद इस शो का एक और सफल सीजन समाप्त हो जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में अब ये सवाल आ रहे हैं , कि आखिर इस बार किसके सिर पर बिग बॉस 17 का ताज सजेगा। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने इस सीजन के विनर को लेकर खुलासा कर दिया है।
दरअसल, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स रहे राहुल वैद्य और दिशा परमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके उनसे ये सवाल किया गया कि बिग बॉस 17 विनर कौन होगा..? इस पर कपल ने कहा कि अंकिता या मुनव्वर। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, राहुल और दिशा की ओर से विनर के खुलासे के बाद अंकिता और मुनव्वर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बता दें कि सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार एक साथ बिग बॉस सीजन 14 में नजर आए थे। इस दौरान राहुल ने फिनाले तक सफर तय किया था। हालांकि, राहुल को रूबीना दिलैक के हाथों उस सीजन हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें रनर अप बने।