Home देश नौकरी छोड़कर कुत्तों के जरिए ऐसा बिजनेस करने लगी महिला, अब कमाती...

नौकरी छोड़कर कुत्तों के जरिए ऐसा बिजनेस करने लगी महिला, अब कमाती है खूब सारा पैसा, जानें कैसे?

17
0

आज के समय में रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। कई देशों में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ लोग बिजनेस की सोचते हैं लेकिन डरते भी हैं कि अगर कहीं बिजनेस में पैसा डूब गया तो? वहीं कुछ लोग अपने क्रिएटिव तरीकों से बिजनेस करते हैं जिनसे वे खूब सारा पैसा कमाते हैं। हालांकि कई लोगों को मानना है कि काम वही करना चाहिए जिसमें आपका दिल लगे फिर तरक्की अपने आप मिलने लगती है। लेकिन क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि कुत्तों को घुमाने से भी लोग बिजनेस कर सकते हैं।

आज हम आपकों बताते हैं कि कुत्तों को घुमाने का बिजनेस कर एक युवती ने खूब सारा पैसा कमाया है। ये महिला नॉर्विच की रहने वाली है जिसका नाम ग्रेस बटरी बरिस्ता है। ये महिला एक कॉली कैफे में काम करती थी जहां इसे इस कैफे में कई सारा समय व्यतीत करना पड़ता था। वो अपने काम में इतना व्यस्त हो जाती कि अपने कुत्ते को तक घुमाने का समय नहीं मिलता। ऐसे में एक दिन उसके दोस्त ने मजे-मजे में कह दिया कि तुम तो कुत्ते घुमाने वाली बन गई हो, क्यों न कुत्ते ही घुमाया करो। यहीं से महिला के दिमाग की बत्ती जली और उसने आव देखा न ताव, तुरंत नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

युवती ने साल 2019 में उसने खुद की एक कंपनी खोल ली और अपने शौक को काम में तब्दील कर लिया। वो रोजाना छह घंटे लोगों के कुत्ते को घुमाया करती थी, जिसके बदले उसे कुत्तों के मालिक पैसे देते हैं। शुरुआत में को उसके पास महद दो-चार कस्टमर थे लकिन अब उसके पास सैकड़ों ग्राहक है। जिससे उससे 42 हजार पाउंड की कमाई होती है। अगर इनमें से खर्चों को निकाल दिया जाए तो उसके पास लगभग 34 लाख रुपये बच जाते हैं।

महिला अब कमाती है खूब सारा पैसा

युवती ने साल 2019 में उसने खुद की एक कंपनी खोल ली और अपने शौक को काम में तब्दील कर लिया। वो रोजाना छह घंटे लोगों के कुत्ते को घुमाया करती थी, जिसके बदले उसे कुत्तों के मालिक पैसे देते हैं। शुरुआत में को उसके पास महद दो-चार कस्टमर थे लकिन अब उसके पास सैकड़ों ग्राहक है। जिससे उससे 42 हजार पाउंड की कमाई होती है। अगर इनमें से खर्चों को निकाल दिया जाए तो उसके पास लगभग 34 लाख रुपये बच जाते हैं।

हालांकि ग्रेस मानती है कि डॉग वॉकर की अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन अगर आप अपने काम से प्यार करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होने वाली। मेरे इस काम में कमाई इसलिए ज्यादा क्योंकि मुझे स्टोर या परिसर का भुगतान करना पड़ता है। बिजली, गैस जैसी हजारों चीजों पर खर्च करना पड़ता है। मेरी कमाई का ज्यादातर हिस्सा पेट्रोल में खर्च होता है। वैसे मुझे इस काम से कोई दिक्कत नहीं आती क्योंकि मुझे इन्हें घुमाना अच्छा लगता है।