Home छत्तीसगढ़ भिलाई में मौत की पटरी… 3 दिनों के भीतर 3 की कटकर...

भिलाई में मौत की पटरी… 3 दिनों के भीतर 3 की कटकर दर्दनाक मौतें, पुलिस की जांच जार

8
0

दुर्ग: भिलाई के ट्रेन की पटरियों में मानों मौत तांडव कर रही हैं। पिछले तीन दिनों में तीन लोगों की कटकर मौत हो चुकी हैं। ताजा मामला आज यानि सोमवार का हैं जहां एक शख्स की लाश बरामद की गई हैं।

शख्स का शव सुपेला अंडर ब्रिज के ऊपर बरामद हुआ हैं। मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।