Home देश हमारी कानूनी व्यवस्था में हस्तक्षेप न करें वरना…, ममता बनर्जी ने BSF...

हमारी कानूनी व्यवस्था में हस्तक्षेप न करें वरना…, ममता बनर्जी ने BSF को दी चेतावनी

11
0

 कोलकाता :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में एक सरकारी कार्यक्रम के मंच से बीएसएफ के खिलाफ विस्फोटक दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे जाने वाले लोग चुनावी रैली में थे। अब कहते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ अलग से निगरानी करेगी। आप यह नहीं कीजिए, अगर आप ऐसा करेंगे तो यहां से भगाए जाएंगे… हमारी कानूनी व्यवस्था में हस्तक्षेप न करें।

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी दी है कि बीएसएफ अलग से पहचान पत्र जारी कर रहा है। अगर वह पहचान पत्र लेंगे तो एनआरसी के तहत आ जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी विशेष भगवान की पूजा करने के भाजपा के आदेश का पालन करने के लिए हम बाध्य नहीं हैं। भाजपा लोगों को फोन करके धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने उसे वोट नहीं दिया तो उनके घर ईडी, सीबीआई को भेज दिया जाएगा।

पिछले विधानसभा चुनाव में शीतलकुची में सीआईएसएफ जवानों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी थी। उस घटना का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मत ​​भूलिए, बीएसएफ ने चार लड़कों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। मैं कूचबिहार में उनके उत्पीड़न के बारे में जानती हूं। मैं जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य सचिव से ध्यान रखने को कहूंगी। बीएसएफ अगर अत्याचार करें तो तुरंत थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। वे डरा-धमका कर वोट करना चाहते हैं।