Home छत्तीसगढ़ थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के अलग अलग जगह से 22 लीटर अवैध कच्ची...

थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के अलग अलग जगह से 22 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

7
0

जांजगीर चाम्पा  : जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण पुलिस को दिनांक 29.01.24 को मुखबीर सूचना मिला की थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम सलखन निवासी सुनील साहू एवं ग्राम दुरपा निवासी जीवन लाल सागर के द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी सुनील साहू के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 /₹ एवम आरोपी जीवन लाल सागर के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 700 /₹ को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अलग अलग अपराध क्रमांक 45/ 2024 एवं 46/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधीवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.01.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, उनि संतोष सिंह ठाकुर ASI, के.के.साहू, प्रधान आरक्षक तारिकेश पाण्डेय, आरक्षक श्रीकांत सिंह, तेरस साहू, महेन्द्र राज एवम थाना शिवरीनारायण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।