Home देश राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका ​बलिदान...

राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका ​बलिदान राष्ट्र की सेवा करने को प्रेरित करता है

16
0

नई दिल्ली:  अंग्रेजों के गुलामी के घोर अंधकार से भारत को आजाद कराने वाले महात्मा गांधी का आज 30 जनवरी को पूरा देश पुण्य तिथि मना रहा है। महात्मा गांधी अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए अपना जीवन तक ​बलिदान कर दिया। आज राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में भी जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आज दिल्ली के राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ​ट्विटर पर भी महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।’