जांजगीर चांपा : जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते वाहन दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए इसके बचाव के लिए रोड में खड़े किए लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के विरुद्ध दिनांक 29.01.2024 को कार्यवाही किया गया जिसके थाना बलौदा से 02 प्रकरण, थाना सारागांव से 01 प्रकरण, थाना शिवरीनारायण से 01 प्रकरण थाना मुलमुला से 01 प्रकरण की कार्यवाही की गई है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।