जांजगीर चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राधेश्याम साहू पिता मोहनलाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी कनसदा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चंपा द्वारा दिनांक 29.01. 2024 को थाना उपस्थिता का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 28.01. 2024 को चुलमाती में डीजे बजाने के लिए ग्राम खेड़ा आपरेटर राहुल साहू के साथ गया था रात्रि 9:55 बजे डीजे को निर्धारित समय पर बंद करने के लिए प्रार्थी द्वारा बोला गया तो गांव वाले एवं संजय साहू वाद विवाद कर करना शुरू कर दिए प्रार्थी को जबरन रात्रि 11:15 बजे तक डीजे बजवाते रहे फिर 11:30 बजे ग्राम केरा से डीजे बजाकर प्राथी वापस अपने घर कनसदा ऑपरेटर राहुल के साथ आ रहा था संजय साहू ने प्रार्थी को फोन किया तुम डीजे को बंद कर मेरे से पूछे बिना कैसे चले गए हो क्या कर धमकी देने लगा और अपने मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो वहां से मोहन साहू संजीव रेशम संजय साहू संजय साहू हेमलाल नरेंद्र एवं अन्य के साथ प्रार्थी का पीछा करते हुए प्रार्थी के घर तक आ गए रात्रि 12:30 बजे प्रार्थी के घर आकर घर के दरवाजा को बलपूर्वक दरवाजा को लात मार कर घर अंदर घुस गए संजय साहू अपने हाथ में लोहे का तलवार जैसे हथियार से प्रार्थी को मारकर प्रार्थी को चोट पहुंचा एवं मोहन साहू अपने हाथ में रखे डंडा से गण एवं कंधा में मारकर चोट पहुंचा और संजीव रेशम हेमलाल नरेंद्र एवं अन्य सभी एक राय होकर अश्लील मां-बहन की बुरी बुरी गालियां देते हुए प्रार्थी को उठाकर घर से बाहर निकाल कर इसे केरा ले चलो वहीं इसको जान सहित मारेंगे बोलने लगे ताबिश बचाव करने प्रार्थी के पिताजी मोहनलाल साहू एवं मन मोर भाई साहू आए तो उन लोगों को भी सभी लोग एक साथ हाथमुक्का से मारपीट किए हैं की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में दिया गया था दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी 1. संजय कुमार साहू पिता धनसाय साहू उम्र 35 साल 2. मोहनलाल साहू पिता धनसाय साहू उम्र 42 साल 3. रेशम लाल साहू पिता धनसाय साहू उम्र 60 साल 4. संजीव कुमार साहू पिता धनसाय साहू उम्र 40 वर्ष सभी निवासी केरा थाना नवागढ़ 5. हेमलाल साहू पिता शिवचरण साहू उम्र 40 साल निवासी टुंद्री थाना बिलाईगढ़ को दिनांक 29.01.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार कोसले प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतरे विजय निराला आरक्षक तेरस साहू श्रीकांत का सराहनीय योगदान रहा।