सक्ती : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर्स की मीटिंग लेकर निर्वाचन संबंधी तैयारिया सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने एफएलसी के लिए कर्मचारियों को चिन्हांकित करते हुवे ड्यूटी लगाने तथा सभी विभागीय अधिकारियों को पीपीईएस एंट्री निर्धारित समय सीमा में कराने के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस और शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को फील्ड में चल रहे कार्यों का नियमित रूप से संबंधित स्थलों पर जाकर निरीक्षण करने तथा कार्यों में गुणवत्ता और तेजी लाने कहा। उन्होंने एनएच के अधिकारी से रेलवे ओवर ब्रिज के प्रगतिरत निर्माणकार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों से जिले के सभी आश्रम छात्रावास का नियमित निरीक्षण करते हुवे प्रत्येक माह के 10 तारीख से पूर्व प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने के दिशा में कार्य करने कहा है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को राजस्व संबंधी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने कहा है। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुवे धान उठाव में गति लाने कहा। बैठक में कलेक्टर ने जनदर्शन, समय-सीमा सहित अन्य लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चो की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुवे पात्रतानुसार पोषण पुनर्वास केंद्रों में निर्धारित सभी बच्चो को इसका लाभ दिलाने कहा।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में जनपदवार पीएम आवास योजना के पूर्ण व लंबित कार्य की अद्यतन स्थिति, पीएम विश्वकर्मा योजना, जाति प्रमाण पत्र के समय सीमा के बाहर के प्रकरण, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, तहसीलवार अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा बाटांकन सहित अन्य कार्य तथा हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्य, सक्ती के स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य, डीएमएफ सहित अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा किए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, अपर कलेक्टर व एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम सक्ती श्री पंकज डाहिरे, एसडीएम मालखरौदा श्री अरूण सोम, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।