Home छत्तीसगढ़  ध्वनि प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए, रोक थाम के लिए जिले के...

 ध्वनि प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए, रोक थाम के लिए जिले के अलग अलग जगहों से 163 मोडिफाइड सायलेंसर जप्त 

7
0

 

जांजगीर चांपा  : जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न/बुलेट सायलेंसर में तेज आवाज चालने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में ध्वनी प्रदुषण को दृष्टिगत रखते हुए रोकथाम के लिए कार्यवाही किया जा रहा है, कार्यवाही के दौरान शिरीनारायण के मोटर साइकिल दुकान नागेश इंटर प्राइस के कब्जे से 48 नग मोडीफाईड एगजास्ट सायलेंसर, अकलतरा शास्त्री चौक के शर्मा आटो पार्टस दुकान से 12 नग मोडीफाईड सायलेंसर, जांजगीर के मद्रास रायल एनफील्ड से 74 नग, चांपा के रायल एनफील्ड शो रूम से 29 नग को बरामद कर *विधिवत धारा 102 crpc के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया था। जिसे विक्रेताओं के विरूद्ध धारा 133 जा.फौ. पब्लिक न्यूसेंस के तहत  एसडीएम कार्यालय में पेश किया जा रहा है।