Home छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश महासचिव पर युवती ने लगाया रेप का आरोप

NSUI प्रदेश महासचिव पर युवती ने लगाया रेप का आरोप

23
0

रायपुर:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक युवती ने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव और कैफे संचालक निखिल बघेल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। लेकिन अहम बात ये है कि युवती ने पहले भी कई लोगों के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पहले भी एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और फिर बाद में 2 लाख रुपए लेकर सेटलमेंट कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निखिल से उसकी पहचान जिम में हुई थी। यहां दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद एक दिन निखिल अपने घर लेकर गया और वहां उसने युवती को हवस का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि पीड़िता बीबीए कंपलीट कर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है।

वहीं, जानकारी ये भी मिल रही है कि 20 साल की इस युवती ने पहले भी कई लोगों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं। युवती 03 जुलाई 23 को बलरामपुर के युवक रितेश कुमार के खिलाफ टिकरापारा में रेप समेत कई अन्य धाराओं में टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कराया था। वहीं, कैमरे के सामने आए बता रहा है कि उस पर भी आरोप लगाया था लेकिन 2 लाख रुपए लेकर सेटल किया है।

इसके अलावा युवती ने हर्ष नायक नामक के खिलाफ भी पूर्व में डीडी नगर थाना में शिकायत लिखियत भी कर चुकी है। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।