नई दिल्ली : शराब घोटाले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कस्टडी पैरोल में सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी है।
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की एक अपील को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद उनको कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिल गई है। बैठक के दौरान डॉक्टर भी उनसे मिलेंगे। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। कोर्ट ने उनकी नियमित ज़मानत पर सुनवाई 12 फरवरी को दोपहर 2 बजे तय की है।