सक्ती : परिवेश पोर्टल 2.0 में खदानों से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने आज 01 दिवसीय कार्यशाला जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिला सक्ती में अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र कुमार लकड़ा की अध्यक्षता में जिले में संचालित समस्त गौण खनिज खदानों के पट्टेदारों को परिवेश पोर्टल 2.0 में पर्यावरण सम्मति हेतु आवेदन करने की जानकारी दी गई। जिसमें पर्यावरण स्वीकृति के पुर्नमूल्यांकन के संबंध में खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज खदानों के दस्तावेजों को अपलोडिंग करने एवं परिवेश पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में खनिज अधिकारी श्री के. के. बंजारे सहित जिले के समस्त पट्टेदार (सक्ती एवं बाराद्वार) उपस्थित रहे।