Home छत्तीसगढ़ विधायक बालेश्वर साहू ने विधानसभा में उठाये मामला,कर्ज से नहीं, बीमारी के...

विधायक बालेश्वर साहू ने विधानसभा में उठाये मामला,कर्ज से नहीं, बीमारी के चलते सबसे ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या

8
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2020 की शुरुआत के बाद लगभग दो साल की अवधि में प्रदेश में 264 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें विभिन्न बीमारियों की वजह से सबसे अधिक 54 किसानों ने आत्महत्या की है। जबकि इस अवधि में आत्महत्या की वजह कर्ज या कृषि नहीं रही। कृषि कारणों से सिर्फ दो किसानों की आत्महत्या के मामले ही सामने आए हैं। विधानसभा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के सदस्य बालेश्वर साहू के एक तारांकित सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

कांग्रेस की ने अपने तारांकित सवाल के जरिए प्रदेश में 1अप्रैल 2020 से 31 जनवरी 2022 तक आत्महत्या करने वाले किसानों की जिलेवार बलौदा बाजार जिले में 58, बिलासपुर जिलेवार जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि इस अवधि में कितने किसानों ने किन कारणो से आत्महत्या की है वहीं इन किसानों को कितना मुआवजा दिया गया है।

विधायक बालेश्वर साहू के सवाल पर डिप्टी सीएम शर्मा ने दी जानकारी

अपने लिखित जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि इस अवधि में प्रदेश में 264 किसानों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या की है उन्होंने कहा कि आत्महत्या के इन मामलों में मुआवजे का कोई प्रावधान नही है इनमे भी सबसे अधिक सरगुजा जिले ने 69 और सारंगढ़ जिले में 65 किसानों और बलौदाबाजार जिले में 58 बिलासपुर जिले में 44 किसानों ने आत्महत्या की है इन किसानों में सबसे ज्यादा बीमारी के चलते 54 किसानों ने आत्महत्या की है।