Home छत्तीसगढ़ कोरोना काल में DMF का घोटाला, शिक्षा में मंत्री ने किया श्चेतपत्र...

कोरोना काल में DMF का घोटाला, शिक्षा में मंत्री ने किया श्चेतपत्र जारी करने का ऐलान

10
0

रायपुर:आज बजट सत्र का पांचवा दिन हैं। वित्तमंत्री की तरफ से दोपहर साढ़े बारह बजे बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पहले सदन की कार्रवाई शुरू हो चुकी हैं। शुरुआती प्रश्नकाल में भाजपा के सदस्य धरमलाल कौशिक और किरण सिंहदेव ने स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े मामले सदन में उठाये हैं। प्रश्नकाल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक किरण सिंह देव ने बस्तर संभाग में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत अशासकीय संस्थाओं को उपलब्ध कराई गई राशि और धरमलाल कौशिक ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बिना टेंडर के सीधे सामग्री कार्य किए जाने का मामला उठाया।

इसी बीच शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अगले विधानसभा सत्र में श्वेतपत्र जारी करने का ऐलान किया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में DMF मद से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई खरीदी पर श्वेतपत्र जारी होगा। अनियमित खरीदी के मामले में ही मंत्री ने 4 DEO को निलंबित किया है।

आपको बता दें कि अध्यक्ष की ओर से निराकरण के लिए श्वेतपत्र जारी करने की बात कही थी। अध्यक्ष की मंशा पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्वेतपत्र जारी करने का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशाराम नेताम के सवाल कांकेर जिले में नरहदेव आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में DMF मद से किए गए खर्च के मामला के जवाब में शिक्षा मंत्री ने घोषणा की।