झाबुआ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश के झाबुआ दौरे पर रहेंगे। जहां वे लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। साथ ही आगामी लोकसभा चनाव के लिए प्रचार भी करेंगे। झाबुआ प्रवास के दौरान मोदी आदिवासी बहुल क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।
बता दें कि झाबुआ गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। पीएम मोदी के दौरे के दौरान 15 विधान सभा से करीब 10-10 हजार कार्यकर्ताओं को झाबुआ ले जाया जाएगा। साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश की आदिवासी राजनीति का केंद्र भी झाबुआ होगा।