Home छत्तीसगढ़ इंश्योरेंस का झांसा देकर ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 पकड़े गए

इंश्योरेंस का झांसा देकर ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 पकड़े गए

11
0

रायपुर:  फर्जी कॉल सेंटर से इंश्योरेंस प्रीमियम की रकम जमा करने का झांसा देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुपेला भिलाई में रहने वाले हेमंत साहू ने डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसका साढू साउथ कोरिया में रहता है। कभी-कभी अपने सुंदरनगर स्थित मकान में रहने आते है। 12 जनवरी को उनके साढ़ू ने फोन कर बताया कि जब वह साउथ कोरिया से अपने सुंदरनगर वाले घर आए थे तो 2 अंजान मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम विपुल बताकर फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताया करता था।

इसके बाद सालाना प्रीमियम की रकम जमा करने लगातार फोन और मैसेज करने लगा। साढू झांसे में आ गए बताए गए खाते में 16 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। रकम जमा करने के बाद फिर फोन आया कि रकम गलत खाते में जमा हो गई। इसलिए दूसरे खाता नंबर पर 7 लाख जमा करें। जब उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है।

डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की एक संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। दिल्ली में लगातार कैंप कर आरोपियों की पतासाजी की गई। इसी दौरान दिल्ली के मयूर विहार में कैंप कर रही टीम को आरोपियों के मयूर विहार स्थित मकान में होने की जानकारी मिली। वहां के मकान में छापा मारा तो देखा कि वहां एक काॅल सेंटर संचालित हो रहा था। वहां एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम अरूण कुमार दुबे बताया। वो दिल्ली का का ही रहने वाला था। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने साथी रींवा मध्यप्रदेश के नितिन मिश्रा और ऋषभ द्विवेदी की जानकारी दी।

तीनों मिलकर फर्जी काॅल सेंटर से देशभर में लोगों को इंश्योरेंस की प्रीमियम रकम जमा करने का झांसा देते थे। इसके बाद पुलिस ने नितिन और ऋषभ की भी तलाश शुरू कर दी। सूचना मिली कि दोनों नागपुर में हैं। पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन मोबाइल, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, 2.50 लाख कैश और सतना, रींवा, देवास के में खुले बैंक खातों की जानकारी मिली। इन खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया गया था।”