सक्ती : शा हाई स्कूल परसदा खुर्द सक्ती में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस। शा हाई स्कूल परसदा खुर्द सक्ती में विश्व चिंतन दिवस 22 फरवरी 2024 का आयोजन किया गया। स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल तथा लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिन के इस अवसर पर 2024 का विश्व चिंतन दिवस का थीम “हमारी दुनिया और हमारा स्वर्णिम भविष्य”,पर्यावरण और वैश्विक गरीबी पर आधारित है ।विद्यालय के समस्त स्काउट गाइड बच्चों एवम विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में यूनिसेफ तथा वी द पीपुल फाउंडेशन, मानवधर्म चेरेटेबल ट्रस्ट से उपस्थित अतिथियों के साथ सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में यूनिसेफ के डिस्ट्रिक्ट समन्वयक श्री तोषित चौहान जी ने स्काउट्स गाइड्स को महिला सशक्तिकरण वा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन से जुड़े तथ्यो पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने अपने घरों पर व्यवहार परिवर्तन के सकारात्मक संवाद करने के लिए प्रेरित किया।उक्त कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की जिला सचिव श्रीमती कमला दपी गवेल ने सामाजिक व्यवहार परिवर्तन से जुड़े अपने अनुभव रखे ।जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रंजीता राज ने स्काउट गाइड बच्चों को चिंतन दिवस थीम पर बनाए गए पेंटिंग के लिए पुरस्कृत किया। उक्त कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों से गाइडर प्रिया दुबे प्राथमिक शाला रगजा पारा, श्रीमती मीरा देवांगन प्रा शाला मसनिया खुर्द, श्रीमती चंद्रिका सिदार नवीन प्राथमिक शाला मसानिया कला, श्रीमती रीता राज सिदार , स्काउटर श्री सुरेन्द्र सिदार एवम विद्यालय के समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सविता चौधरी जी ने इस आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किया।