Home देश देश का सबसे लंबा केबल पुल…PM मोदी समुद्र पर बने सुदर्शन ब्रिज...

देश का सबसे लंबा केबल पुल…PM मोदी समुद्र पर बने सुदर्शन ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

12
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करेंगे। यह पुल अपने आप में अनोखा है। इसे 980 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

बता दें कि पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक राशि की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री का राजकोट में 48,100 करोड़ से अधिक रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सुदर्शन सेतु की खासियतें

  • सुदर्शन सेतु की लंबाई 2.32 किलोमीटर है, जो इसे देश का सबसे लंबा केबल पुल बनाता है।
  • सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोक और भगवान श्रीकृष्ण के चित्र लगे हुए हैं।
  • सेतु के ऊपरी हिस्से में सौर पैनल भी लगा हुआ है, जिससे एक मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।
  • इस केबल पुल के बनने से द्वारका  और बेयत-द्वारका रास्ते के बीच यात्रा करने वाले भक्तों के समय में काफी कमी आएगी।
  • सेतु के बनने से द्वारका से बेयत द्वारका जाने वाले दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पहले उन्हें नाव से बेयत द्वारका जाना पड़ता था।