Home छत्तीसगढ़ लक्षद्वीप के बाद अब द्वारका में पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग,...

लक्षद्वीप के बाद अब द्वारका में पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग, पोस्ट कर लिखी यह बात

8
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है जहां वह देश को 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने देवभूमि द्वारका जिले के पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग भी की। इससे पहले पीएम मोदी लक्षद्वीप में भी एडवेंचर का लुत्फ उठा चुके है। उस समय उनकी स्कूबा डाइविंग करते हुए तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। पीएम मोदी ने जिस सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया है वो 2.3 किलोमीटर लंबा है, जो कि ओखा और बेट द्वारका को जोड़ता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्कूबा डाइविंग अनुभव की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।

पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग के दौरान समुद्र में डूबी पौराणिक द्वारका नगरी के अवशेष देखे। इस दौरान पीएम के साथ नेवी के जवान मुस्तैद रहे। साथ ही समुद्र के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही.

पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान पहले द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर सुदामा सेतु पार करने के बाद पंचकुई बीच एरिया पर पहुंचे, जिसके बाद पीएम ने स्कूबा डाइविंग करना शुरू कर दिया. पीएम ने यहां नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइविंग की