Home छत्तीसगढ़ आईईडी विस्फोट में हेड कांस्टेबल शहीद, एरियो डॉमिनेशन के लिए निकले थे...

आईईडी विस्फोट में हेड कांस्टेबल शहीद, एरियो डॉमिनेशन के लिए निकले थे जवान

9
0

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बड़ी नक्सली वारदात की खबर है। IED ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने की खबर है।  जवान का नाम राम आशीष यादव है। जानकारी के मुताबिक IED ब्लास्ट की घटना में सीएफ 19/A कंपनी के जवान शहीद हो गये।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना मिरतुर क्षेत्रानतर्गत आज सी0एफ0 कैम्प बेचापाल से सुरक्षा पार्टी गांडोकलपारा से कुतुलपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। दोपहर 3:30 बजे बेचापाल पदमपारा के पास माओवादियों  प्रेशर IED ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में कैम्प बेचापाल मे पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव शहीद हो गये। घटना के बाद क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।