सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर लगातार विवाद बढ़ते जा रहा हैं. और यह इन दिनों काफी बड़ा मुद्दा भी बना हुआ हैं. और इसपर अक्सर राजनितिक बयाना -बजी भी सुनने और देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस और भाजपा अक्सर इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर होते रहे हैं। BJP की नई सरकार ने तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून लाये जाने तक वकालत कर दी हैं |
ये है बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे…एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया…कह रही पप्पा ने मेरा सब कुछ किया है…5 साल के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने एक समुदाय और धर्मांतरण को इतना बढ़ावा दिया ये उसका साक्षात उदाहरण है।
ऐसी कृत्यों की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए।… pic.twitter.com/2HNcrlAdf7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 25, 2024
वही इस पूरे विवाद को एक नए वीडियों ने फिर हरा कर दिया हैं। बीजेपी ने बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का सनसनीखेज वीडियों जारी किया हैं जो कि किसी चंगाई सभा का हैं। कांग्रेस विधायक यहाँ अपने पति के साथ पहुंची हैं। कांग्रेस विधायक मंच पर दावा कर रही हैं कि वह वह पूर्व में भी यहाँ आई थी और उन्हें आशीर्वाद मिला था और अब वह पप्पा जी की वजह से विधायक बन गई हैं। कविता प्राण लहरे इस कथित वीडियों में चंगाई सभा में फादर का आशीर्वाद भी ले रही हैं और लगातार जय मसीह व हालेलुईया के नारे का उद्घोष कर रही हैं।