Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, बीजेपी की बैठक में शामिल होने...

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, बीजेपी की बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे नितिन नबीन

8
0

रायपुर :  भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी।

बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन आज सुबह यहां पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संजय श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रीतेश गांधी,आकाश विग और संजू नारायण सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की मैराथन बैठक आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। पहली बैठक क्लस्टर, लोकसभा प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजकों की होगी. दूसरी बैठक भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की टोलियों की होगी.