सक्ती : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा द्वारा गुण्डे बदमाशों के फाईल तैयार करने तथा जनशांति भंग करने वाले आपराधिक तत्वों पर सतत निगाह रखकर सूचना प्राप्त कर कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में सूचना संकलन हेतु सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना प्राप्त की जा रही थी। इसी तरतम्य में दिनांक 28.02.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि रेल्वे स्टेशन सक्ती के पास एक व्यक्ति खुला बडा चाकू लेकर घुम रहा है और वहां के रहवासियों को आतंकित कर रहा है कि सूचना पर तत्काल तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया जो रेल्वे स्टेशन के सामने हनुमान मंदीर के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति हाथ मे खुला चाकू लेकर खडा दिखाई दिया आस पास के लोग उससे दुर-दुर थे जो बताये कि यह व्यक्ति चाकू दिखाकर मार दूंगा बोल रहा है। जिसके द्वारा पुलिस के उपस्थिति में भी चाकू को लहराने लगा। जिसे हमराह स्टाफ व गवाहान के घेर कर पकडकर चाकू को हाथ से छुडाकर मौके पर ही जप्ती किया। उक्त व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम राहूल चौहान पिता राजेश चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 स्टेशन पारा सक्ती का रहने वाला बताया। आरोपी का उपरोक्त कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया है तथा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इस व्यक्ति के अन्य अपराधों में भी सलिंप्त होने की जानकारी मिली है, जिसके बारे में। पतासाजी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने कहा है, की शहर में गुंडागर्दी करने वाले अपराधिक तत्वों को बिलकुल बर्दाश्त नही किया जाएगा, और सख्त करवाई की जाएगी।इस कारवाई में थाना सक्ति के प्रधान आरक्षक आनद कंवर,अशोक कर्ष,आरक्षक दीपक साहू, मनोज लहरे गणेश साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।