Home छत्तीसगढ़ ओपन जिम गार्डन की बदहाली से नगरवासियों में आक्रोश

ओपन जिम गार्डन की बदहाली से नगरवासियों में आक्रोश

8
0

सक्ती : लाखों रूपये की लागत से बने सक्ती शहर का शनि मंदिर के सामने का ओपन जिम गार्डन कभी नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र हुआ करता था। जो अब नगर पालिका के देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील होता जा रहा है। ओपन जिम में अब सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। नगरवासियों के व्यायाम के लिए लगाए गए ओपन जिम के उपकरण भी खराब हो गए है। कुछ एक उपकरणों के लोहे गायब हो चुके हैं। अब यह ओपन जिम अव्यवस्था के कारण काफी बीमार है। नगरवासियों को इसे लेकर काफी निराशा हो रही है।

गार्डन में गंदगी फैली हुई है। शासन प्रशासन द्वारा लोगों की अच्छी सेहत के लिए गार्डन और ओपन जिम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां लोग ओपन जिम में कसरत कर खुद को फिट रख सकें। इसके विपरीत सक्ती नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले गार्डन की हालत खराब पालिका प्रशासन की लापरवाही व उपेक्षा के चलते नगरवासियों को लुभाने वाला यह ओपन जिम गार्डन अपनी सुंदरता खो रहा है। गार्डन को संवारने का काम शासन की ओर से किया जाना चाहिए।