टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है। वहीं भारतीय टीम ने धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
इस खिलाड़ी को किया गया रिलीज
टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया था, जहां पहले मैच में कुछ खिलाड़ियों की इंजरी के कारण स्क्वाड में बदलाव किए गए थे। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के स्क्वाड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शामिल किए गए थे। इसके आखिरी तीन मैचों के लिए स्क्वाड सुंदर को मौका मिला था, लेकिन पांचवें टेस्ट में सुंदर का नाम शामिल नहीं है।
दरअसल उनकी टीम रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल मैच खेलेगी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से यह अपडेट भी दिया गया है कि वह रणजी में सेमीफाइनल मैच के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ फिर से जुड़ जाएंगे।
केएल राहुल भी इस स्क्वाड से बाहर हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच में हुई इंजरी के कारण टीम से बाहर किया गया है। बीसीसीआई ने उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, जिसके कारण उन्हें बाहर किया गया है।
टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मज सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप