Home छत्तीसगढ़ अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, पत्नि को देखने जा...

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, पत्नि को देखने जा रहा था अस्पताल, घर में पसरा मातम

13
0

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं, शनिवार की रात को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि युवक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी को देखने जा रहा था, तभी बाइक सवार अपोलो फार्मेसी के कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला, हादसे में घायल फार्मेसी स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 12 मे रहने वाला अजय कुमार साहू अपोलो फार्मेसी मे काम करता था। वह शनिवार व्यापार विहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी के पास जा रहा था। बाइक पर वह जैसे ही व्यापार विहार के यूनियन बैंक के पास पहुँचा तभी तेज रफ्तार वाहन उसे टक्कर मार फरार हो गया। इस हादसे में घायल अजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतक का भाई मौके पर पहुच तो पता चला कि उसके भाई अजय को सिम्स ले जाया गया है। इस घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौप दिया गया है।