Home छत्तीसगढ़ महंगाई को लेकर आम आदमी बेहाल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन’

महंगाई को लेकर आम आदमी बेहाल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन’

7
0

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 2 मार्च को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में बढ़ती महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के निर्देशानुसार वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में कांग्रेस जन केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ स्थानीय संजय काम्प्लेक्स सब्जी बाजार में सब्जी व किराना स्टोर्स में दैनिक आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी कीमतों में खरीदकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस जनों ने बताया कि मोदी राज में रोजमर्रा की जरूरतों के दाम बेतहाशा बढ़ गये है। 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रुपए का था, आज वह 1000 रु. के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रु. प्रति लीटर से बढक़र 100 रु. प्रति लीटर के पार हो गए हैं जबकि डीजल के दाम 55 रु. प्रति लीटर से बढक़र 90 रु. प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आयल का दाम लगातार कम हो रहे है।

2014 की तुलना में वर्तमान में क्रूड आयल आधे रेट में मिल रहा है लेकिन उसका लाभ आम जनता को नही मिल रहा है। खाने के तेल और दाल की कीमत 70 रु. और 60 रु. प्रति किलो थी, वह 200 रू. प्रति किलो को पार कर गई है। इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर व मुरमुरे भी बच नहीं सके, उन पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया। होटल के 1,000 रु. के कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी, अस्पताल के आईसीयू बेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी! जीने के लिए सभी आवश्यक चीजों पर जीएसटी लगाकर चैन नहीं मिला तो श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी बढ़ा दिया गया है। इस वर्कर जन्म से मृत्यु तक के हर समान जी.एस. टी. की मार से नहीं बच पाए हैं।

वहीं कांग्रेस नेता दीपक पाण्डेय ने बताया कि भवन निर्माण सामग्रियों के की कीमतें भी आसमान छू रही हैं 2014 में जो सीमेंट 180 में मिलता था वह: बढक़र आज 350 से ऊपर हो चुका है उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने जनता की भलाई का एक भी कार्य नहीं किया वह केवल हम दो हमारे दो के लिए ही सत्तासीन हुई है उन्हें भरपूर मदद कर रही है आम आदमी बेहाल है और सरकार अपने मे मस्त है।