रायपुर : राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एंटी क्राइम करप्शन ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) की पूरी टीम ही बदल दी है। इसके साथ ही नये अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किया है। राज्य पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों और 15 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है।
बता दें कि एसीबी और ईओडब्ल्यू में कोयला, शराब, पीएससी और डीएमएफ फंड को लेकर हाल ही में एफआइआर दर्ज की गई थी। इसमें कई नेता और अधिकारियाें के नाम शामिल हैं। पूर्व में तैनात सभी अधिकारी कांग्रेस शासन से पदस्थ थे।