Home छत्तीसगढ़ गौ तस्करी एवं गौ हत्या के खिलाफ आंदोलन, गौ माता को राष्ट्र...

गौ तस्करी एवं गौ हत्या के खिलाफ आंदोलन, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग पर बजरंग दल ने किया आंदोलन

8
0

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में आज कार्यकर्ताओं ने विशाल आंदोलन किया जिसमें प्रमुख मांग यह रही की बरोंडा बाजार बिछिया एवं सरायपाली में मवेशी बाजार बंद किया जावे विश्व हिंदू परिषद के अखिलेश दुनिया में आरोप लगाया बैल बाजार या मवेशी बाजार के नाम पर बहुत तस्करी का केंद्र चल रहा है।

बजरंग दल के जिला संयोजक इवान साहू ने कहा कि इन सभी बाजरो में उड़ीसा के नजदीक या सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से गाय उड़ीसा भेजी जाती है एवं अन्य माध्यम से उन गायों को स्लॉटर हाउस में बेचकर गाय मांस का व्यापार किया जाता है। उन्होंने यह भी मांग रखी की इन बाजारों को बंद कर दिया जाना चाहिए अगर बाजार बंद नहीं होगा हिंदू समाज खुद उद्वेलित हो जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी आंदोलनकारी ने यह भी मांग रखी की गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जावे आंदोलन मैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट पहुंचे पहुंचने पर प्रशासन के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जिस पर प्रदर्शनकारी जिलाधीश से मिलने की मांग पर अड़े रहे पूरे प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के अखिलेश लूनिया आशुतोष साहू इवान साहू गुड्डा सिन्हा एवं भारत माता वाहिनी की बहने सम्मिलित रही।