Home छत्तीसगढ़ 36 घंटे में मिली घर से लापता 10 साल जैजैपुर की मासूम...

36 घंटे में मिली घर से लापता 10 साल जैजैपुर की मासूम बच्ची

32
0

 

जैजैपुर : विधानसभा जैजैपुर के नगर पंचायत जैजैपुर की संजय नगर वार्ड क्रमांक 03 के गुरुवार की सुबह घर के एक 10 साल की बच्ची का लापता हो गया। बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने 36 घंटे में उसे झारसुगुड़ा उड़ीसा में मिलने की खबर बताया जा रहा है जैजैपुर पुलिस टीम उड़ीसा के लिए रवाना हो रहा है और झारसुगुड़ा से बरामद कर लिया जाएगा बच्ची को एक व्यक्ति ने अगवा किया था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी और परिजनों के सक्रिय होने से वह बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

ज्ञात हो कि संजय नगर जैजैपुर में रहने वाले घनश्याम साहू की बेटी गुरुवार की सुबह से खेलने के लिए निकला हुआ था लेकिन रोज की तरह दोपहर तक घर वापस आ जाते थे लेकिन बच्चे की वापस नही आने से परिजनों ने बच्ची की खोजबीन किया गया लेकिन कही पता ही नही चला जब वह नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टीमें बनाकर बच्ची की तलाशा तो जैजैपुर थाना प्रभारी ललित चन्द्रा ने लगातार प्रयास कर पुलिस टीम की सक्रिय होने के कारण लापता बच्ची की खोजबीन कर पुलिस टीम रवाना कर दिया गया है झारसुगुड़ा उड़ीसा से बरामद कर परिजनों को सौ दिया जाएगा।