Home छत्तीसगढ़ युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

11
0

कोरबा :  जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां उरगा थानांतर्गत कोथारी गांव में रहने वाले वाले एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम विरेंद्र चैहान है, जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक विरेंद्र चैहान पेशे से ट्रक चालक था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल में जुट गई। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पचंनामा की कार्रवाई के बाद शव का पीएम कराया गया, फिर लाश परिजनों को सौंप दिया गया।