जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। विभाग द्वारा जारी आदेश में जांजगीर चांपा जिले में चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए कुल 306.23 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे से वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के लिए 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
ज्ञात हो कि जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने विधानसभा के बजट सत्र में जांजगीर चांपा जिले में मेडिकल कालेज प्रारंभ करने की मांग को प्रमुखता से उठाई थी। उनकी मांग पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सहमति जताई थी। प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी होने पर विधायक ब्यास कश्यप ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिले में मेडिकल कालेज प्रारंभ होने की खबर से जिले वासियों में काफी उत्साह है। खासकर युवावर्ग जो चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्होंने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार प्रकट किया है।