बिलासपुर : तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत पाली में भांजे ने मामूली विवाद पर अपने मामा का गला दबाकर पिटाई की। मारपीट और चबूतरे में पटकने से मामा के गले की हड्डी टूट गई। तीन दिन तक चले उपचार के बाद घायल की मौत हो गई। घटना के चार महीने बाद पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपित भांजे को गिरफ्तार किया है। ग्राम पाली निवासी बीरबल उईके ने अपने भांजे मनोज चेचाम की बाइक को 20 हजार रुपये में खरीदा था। इस दौरान उसने बाइक का आरसी कार्ड अपने मामा को नहीं दिया था।
बीरबल दो नवंबर 2023 को गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर मनोज से आरसी कार्ड मांगने गया था। इसी बात को लेकर मनोज ने अपने मामा से विवाद करते हुए पिटाई की। मारपीट के दौरान उसने अपने मामा का गला दबाकर निर्माणाधीन चबूतरे पर पटक दिया। इससे बिरबल के गले की हड्डी टूट गई। घायल को लेकर स्वजन अस्पताल गए। निजी अस्पताल में तीन दिन तक चले उपचार के दौरान बीरबल की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को जुर्म दर्ज कर आरोपित मनोज चेचाम को गिरफ्तार कर लिया है।