बिलासपुर : प्रेम प्रसंग मे युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अमन दास मानिकपुरी अमन पीडिता को वर्ष 2020 से वर्ष 2023 तक लगातार 04 वर्षो तक अपने गोडपारा स्थित किराए के मकान में तथा अलग अलग स्थानो में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब बाद में युवती को पता चला आरोपी पहले से शादी शुदा है। मानिकपुरी द्वारा अपनी पहली पत्नि को तलाक देकर पीडिता से शादी करने का आश्वासन देता था। पीडिता द्वारा शादी करने बोलने पर को शादी करने से इंकार कर दिया, जिससे पीड़िता परेशान होकर सिटी कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।