एमसीबी/मनेंद्रगढ़ : एमसीबी जिले चिरमिरी में दिनांक 16 मार्च शनिवार को ओपन कास्ट कोल माइंस में ड्रिल मशीन की मरम्मत कार्य के दौरान भयानक आग लग गई, हादसे में ड्रिल मशीन पूरे तरीके से जलकर राख हो गई, इस ड्रिल मशीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जाती है।अब बताया जा रहा है कि इस मशीन को बनवाने में लाखों रूपये का खर्च आएगा।मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को चिरमिरी के ओपन कास्ट माइंस में 165 नंबर ड्रिल मशीन का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था,बताया जाता है कि वेल्डिंग करने के दौरान ही इलेक्ट्रिक पैनल पूरी तरीके से आग से घिर गया और तभी अचनाक ड्रिल मशीन से धुआं उठने लगा उसके बाद आग धीरे-धीरे पूरी मशीन को अपनी जद में लेती चली गई। मशीन में भीषण आग लगने के बाद वहां काम कर रहे मजदूर और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।
इस धू-धू कर जलती मशीन से उठते धुंए को देखकर लोगों की भीड़ भी इस जलती हुई मशीन को देखने के लिए इक्टठा हो गई ड्रिल मशीन में लगी आग की सूचना फौरन ही माइन्स प्रबंधक को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा इस आग पर काबू पाने में तब जाकर मशीन में लगी आग को बुझाया जा सका।मिली जानकारी अनुसार पहली पाली में इस मशीन से कोई काम नहीं हो पाया था,उसके बाद इस मशीन का मेंटेनेंस किया जा रहा था। इस मशीन का इस्तेमाल ओपन कास्ट खदान में ड्रिल करने लिए किया जाता रहा है, विगत दिनों यह मशीन बेहद सही हालत में कार्य कर रही थी, पर आज ड्रिल करने के समय इसमें कुछ खराबी आ गई। जिसके बाद ड्रिल मशीन में आई मामूली खराबियों को ठीक किया जा रहा था लेकिन मरम्मत करते समय मशीन में आग लग गई। अब मशीन को सुधारने में कई दिनों का समय लगेगा और जब तक मशीन नही बन जाती तब तक कार्य बाधित रह सकता है,जिसके कारण चिरमिरी एसईसीएल को लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हादसे में दिए गए जांच के आदेश-
एसईसीएल ने इस हादसे में जांच के आदेश दिए हैं।एसईसीएल चिरमिरी के प्रबंधक ने इस आदेश को जारी किया है। ये देखना होगा कि इस हादसे में जांच होने पर क्या वजह सामने निकलकर आती है।