Home छत्तीसगढ़ शिवसेना के छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

शिवसेना के छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

14
0

 

सक्ती : सक्ती मे लंबे समय से शिवसेना मे शामिल रहे शिवसेना के युवा शाखा युवासेना के जिलाध्यक्ष ईशांत राठौर ने आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को कालेज ग्राउंड सक्ती मे भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव जी के समक्ष भाजपा मे प्रवेश कर लिया है ईशांत राठौर के साथ साथ उनके टिम के पुर्व जिला सचिव-तुलेशवर सोनी,पुर्व जिलाध्यक्ष किसान सेना-बलभद्र पटेल,गजजू देवांगन,सतीश यादव, सुनील बरेठ,प्रकाश यादव, समीर चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में शिवसेना छोड़ भाजपा मे शामिल हो गये हैं।।