Home छत्तीसगढ़ रायपुर न्यूज़ : पचपेड़ी नाका के पास भारी मात्रा में गांजे के...

रायपुर न्यूज़ : पचपेड़ी नाका के पास भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ाया युवक

10
0
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अवैध नशे के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। वहीं रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने सभी अधिकारीयों को अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसपर पुलिस की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई करते हुए नशे के सौगादरों को पकड़ कर जेल भेज रही है।
वहीँ इसी कड़ी में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि पचपेडी नाका चौक के पास एक युवक अपने पास गांजा रखा है और कही जाने की फिराक में है, जिसपर टिकरापारा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिया अनुसार युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई है, सामान की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शिवकरण यादव निवासी बहादुर गंज उत्तरप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शिवकरण यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 किलो 800 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 88,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 226/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
 गिरफ्तार आरोपी– शिवकरण यादव पिता कडेदीन उम्र 29 साल निवासी अयोध्या कोटरा बहादुर गंज थाना उॅचाहार जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश।
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि किशोर सेठ, प्रआर गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र यादव, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, अमर चन्द्रा  तथा थाना टिकरापारा से उनि. हरिशचंद मिश्रा तथा आर. अनिल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।