अंबिकापुर : सरगुजा के अंबिकापुर से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां रेत खाली करने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया है। जिसके नीचे चाचा और भतीजा दब गए, जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है। वहीं हादसे में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीँ भतीजे की हालत गंभीर है। जिसका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिमकेला की है।