राजनांदगांव : शहर के वीआईपी रोड के समीप अनुपम नगर क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापे मार कार्रवाई की है। आईटी की इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव शहर के वीआईपी रोड स्थित अनुपम नगर क्षेत्र में जमीन कारोबार से जुड़े संजय शर्मा के यहां आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह लगभग 11:00 बजे दबिश दी। बताया जा रहा है कि संजय शर्मा लम्बे समय से जमीन कारोबार के साथ ही ब्याज का काम भी करते हैं। आईटी विभाग द्वारा दबिश देकर सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं जमीन कारोबारी के ठिकानों पर दी गई दबिश के बाद माना जा रहा है कि करोड़ों रुपए के मामलों का खुलासा हो सकता है। लगभग तीन गाड़ियों में सात-आठ सदस्यी आईटी की टीम पहुंची हुई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में गेट पर पुलिस जवानों को लगा दिया गया है। बहरहाल आईटी की टीम अपनी जांच करवाई कर रही है लेकिन इस दौरान अन्य कारोबारी में भी हड़कंप मचा हुआ है।