जांजगीर चाम्पा : जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।* इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण को दिनांक 22.03.2024 मुखबीर सूचना मिला की आरोपी उत्तम खूंटे निवासी बिलारी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी के कब्जे से अलग अलग बाटल, जरीकेन में कुल 36 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4500 रुपया को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 155/ 24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 23.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि भुवनेश्वर राठौर नीलमणी कुसुम, प्रमोद महार आरक्षक बेदराम पटेल, महेंद्रराज, शिव कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।