Home छत्तीसगढ़ सक्ति पुलिस की अवैध कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ कारवाई 2 ट्रक के...

सक्ति पुलिस की अवैध कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ कारवाई 2 ट्रक के साथ कई टन अवैध संदिग्ध स्क्रैप मैटेरियल जप्त

12
0

सक्ति : घटना का विवरण इस प्रकार है की शक्ति में पदस्थापना के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा ने सभी थाना क्षेत्रों के संचालित किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, विशेषकर अवैध शराब गांजा विक्रय करने वाले और जुआ सट्टा खेलने खिलाने वालो एवम चोरी के सामानों का अवैध व्यवसाय करने वाले लोगों विरुद्ध कठोर कारवाई किए जाने की हिदायत थाना प्रभारियों को दी है।इसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका रमा पटेल के द्वारा सतत किया जा रहा है।

इसी क्रम में सक्ति पुलिस भी सतत अवैध नशे के व्यवसाय करने वालो और जुआ सट्टे के विरुद्ध लगातार कारवाई कर रही है। आज दिनांक 22/3/24 को सक्ति पुलिस को सूचना मिली कि नगर में कबाड़ के समान के बड़े स्क्रैप यार्डो की आड़ में चोरी के अवैध सामने को खपाया जा रहा है, और गाडियों को अवैध रूप से कटकर स्क्रैप में बेचा जा रहा है।इस सूचना पर सक्ति नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने एसडीओपी सक्ति श्री मनीष कंवर को अवगत कराकर उनके मार्गनिर्देशन में 3 टीम बनाकर नगर के 3 स्क्रैप यार्ड जो राजापारा, पुरेनापारा एवम ग्राम बागबुढ़वा में संचालित थे ,की छापामार तलाशी ली।तलाशी के पुलिस को भरी मात्रा में संदिग्ध समान जैसे घरों के कूलर, टीन की शीट्स, लोहे की चादरें, लोहे का सामान, चैनल गेट, आलमीरा, एवम दो ट्रकों में भरा कई टन संदिग्ध सामान और कटर सामान भी बरामद हुआ, जिसके संबंध में मौके पर यार्ड के संचालक, कल्लू मनिहार, मेहमूद खान और गिधेश्वर गाबेल कोई दस्तावेज मौके पर पेश नहीं कर पाए।इस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्ध सामानो और ट्रकों को जप्त करके अग्रिम कारवाई की जा रही है। जप्तशुदा कबाड़ समान की कीमत लाखों में हैं।

पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने चेतावनी दी है की नगर में अवैध कार्य करने या अवैध व्यवसाय करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे कार्यों में सलिंप्त व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरता से करवाई की जायेगी। पुलिस की इस कारवाई में सक्ति पुलिस के एसआई राजपूत, asi नजरियास एक्का,एचसी संजीव शर्मा, अजय कुर्रे, फलेंद्र मनहर, श्याम गाबेल, यादराम चंद्र, महासिंह , सेतराम, मनोज लहरे, रामकृष्ण, गणेश साहू, प्रेम पटेल, रेखा कंवर, आफसा परवीन, का विशेष योगदान रहा।।