Home छत्तीसगढ़ गांव-गांव में ली गई शपथ 7 मई को करना है मतदान

गांव-गांव में ली गई शपथ 7 मई को करना है मतदान

13
0

रायगढ़ : निर्वाचन की प्रक्रिया में एक जिम्मेदार मतदाता की भूमिका निभाते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए प्रेरित करने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन और स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के सभी गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जहां लोगों ने निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के साथ अपने परिवार और आस-पास के सभी मतदाताओं को वोटिंग के लिए शपथ ली। स्वीप कार्यक्रम के तहत गांवों में लोगों ने सामूहिक शपथ के साथ रैली भी निकाली रंगोली बनाकर 7 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया गया इस आयोजन में वरिष्ठ मतदाताओं महिलाओं के साथ युवा भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार रायगढ़ लोकसभा के लिए तृतीय चरण में मतदान होगा जारी कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल 2024 को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 है 20 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी 22 अप्रैल 2024 नाम वापसी की अंतिम तिथि है मतदान 07 मई 2024 को होगा और 04 जून 2024 को मतगणना होगी।