Home छत्तीसगढ़ हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, एक युवक झुलसा, मची अफरा-तफरी

हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, एक युवक झुलसा, मची अफरा-तफरी

14
0

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां जिला मुख्यालय सूरजपुर के कोतवाली थाना के सामने स्थित महालक्ष्मी हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गईं है। इस घटना में एक युवक झुलसा गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुचना मिलते ही ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची है। 

बताया जा रहा है कि बेल्डिंग करते समय मशीन के चिंगारी से दुकान में आग लगी है,  ये आग की लपटे बढ़ने लगी और दुकान में रखें थिनर में आग की लपेटे पहुंचने से आग और तेज हो गई।

देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया और दुकान के अन्दर से धुआं निकलते देख शहर के लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच वाहनों की टीम ने लगभग 1 घंटे कड़ी मकसद के बाद आग पर काबू पा लिया‌।

आपको बता दें कि आग में झुलसने के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे जिला हॉस्पिटल सूरजपुर में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वही सूरजपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।