एमसीबी/मनेन्द्रगढ़ : एमसीबी जिले के मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में दिनांक 03.04.24 को छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस का पूरा चरित्र दोगलेपन का रहता है कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है। वर्ष1993 में जिंदल का प्रवेश रायगढ़ में हुआ है। वो तीस साल से कांग्रेस में जुड़े रहे है चरण दास महंत व कांग्रेस के पूरे नेताओ ने जिंदल को सह देकर काम कराया, उन्हें वहाँ पूरा स्थापित कराया। 30 साल तो कोई नकारत्मक नही था भारतीय जनता पार्टी में आते ही वो जुता मारने लायक हो गाया, चरणदास महंत को अपनी नजर में इस तरह की दोगलेपन की राजनीति नही करनी चाहिये, इससे प्रामाणिक राजनीति को ठेस पहुँचती है। इससे जनता का राजनेताओ से विश्वास उठता है, इस तरह राजनीति कृत्य करने से।
भूपेश बघेल व कांग्रेस के नेताओ में से कोई भी शर्त लगाना चाहे तो मैं तैयार हूँ कि छत्तीसगढ़ की 11 में 11 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता 11 कमल का फूल रूपी आशीर्वाद देने जा रही है। वे ग्यारह की कहा बात कर रहे है उनको इस बार एक सीट भी जितना मुश्किल होगा। भारतीय जनता पार्टी ने विष्णु देव के नेतृत्व में पहली बार एक छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेतृत्व में सरकार बनाई। कांग्रेस ने आदिवासी नेतृत्व दिया तो नकली आदिवासी दिया था, भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी बेटे को पहली बार मुख्यमंत्री बनाया है, आदिवासी स्वाभिमान को एक उचाई मिली है यहि कांग्रेस को हजम नही हो रहा है। इसलिए विष्णु देव साय की सरकार के लिए वो अनर्गल आरोप लगाते है।