रायगढ़/तमनार मुख्यालय अंतर्गत सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में बासंतिक चैत्र नवरात्र पर्व 67 वीं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओ का दायित्व हेतु तैयारियां के लिए रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देशन में एसडीएम घरघोड़ा रमेश कुमार मोर की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें तहसीलदार तमनार रिचा सिंह,थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी,बीएमओ डॉ एके मिंज, मंदिर समिति सदस्य कार्यकर्ताओ,औद्योगिक प्रतिनिधि,स्थानीय सेवको दानदाताओ की उपस्थिति में माँ बंजारी धाम कार्यालय तराईमाल में रखा गया।
एसडीएम रमेश कुमार मोर ने कहाकि नवरात्र पर्व हेतु समिति सदस्य सेवकों श्रद्धा भक्तिभाव से समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पूजन दर्शन प्रसाद महा भंडारा बेहतर व्यवस्था में सहयोग करें।नवरात्र पर्व आप सबकी सराहनीय योगदान से निर्बिघ्न सम्पन्न हो।
बता दें कि मां बंजारी धाम में चैत्र नवरात्र पर्व कार्यक्रम 8 अप्रेल कलश यात्रा,9 अप्रेल नवरात्रि दीप प्रज्वलन प्रारम्भ एवं 17 अप्रेल महानवमी विशाल हवन पूजन कन्या भोज महाभण्डारा होगी।
माँ बंजारी धाम में सर्व देवी देवताओ के दर्शन,श्रीराम दरबार,राधकृष्ण,लक्ष्मीनारायण,शिव एवं हनुमान मन्दिर मनोकामना ज्योति कलश,अखण्ड यज्ञ शाला का दर्शन कर मनवांछित फल पाते हैं।
चैत्र नवरात्र पर्व,मनोकामना दीप प्रज्वलन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं आय व्यय,दीप प्रज्वलन,रसीद बुक,रंग रोगन,साफ सफाई स्वच्छता, दैनिक प्रसाद,भोजन भंडारा,कलश नम्बरिंग, स्वास्थ्य जांच उपचार,शांति सुरक्षा,अनुशासन पार्किंग, भंडारा शेड निर्माण,भारत मानचित्रयुक्त जलाशाय में बाउन्ड्री जीर्णोद्वार, गार्डन सौंदर्यीकरण, झांकिया,यजमान पंडित, श्रृंगार, पूजा पाठ,दर्शन अन्य व्यवस्थाओं के संबंध मे चर्चा परिचर्चा कर नवरात्र में विभिन्न व्यवस्थाओ के निर्विघ्नन आयोजन हेतु दायित्व सौपा गया।