सक्ती : दिनांक 09/04/2024 से चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है, जो दिनांक 18/04/2024 तक चलेगा। जिले भर में नवरात्रि का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जावेगा। जिले कें चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी मंदिर एवं अष्टभुजी मंदिर अड़भार तथा महामाया मंदिर सक्ती में श्रद्धालूओं द्वारा विशेष पूजा एवं दर्शन किया जाता है। जिले एवं आस -पास के जिलों से तथा उडीसा राज्य से भारी संख्या में श्रद्धालुगण चन्द्रहासनी मंदिर दर्शन के लिए अत्याधिक संख्या में पहुंचते है। चंद्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर में पर्व के दौरान सुरक्षा/आपदा प्रबंध के मद्देनजर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है तथा यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनों के लिए निम्नानुसार दिनांक एवं समय के लिए प्रतिबंधित किया गया हैः-
01.दिनांक 05/04/2024 से दिनांक 12/04/2024 तक भारी वाहनों को प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक के लिये प्रतिबंधित किया जाता है।
02.चैत नवरात्रि कार्यक्रम दिनांक 13/04/2024 से रामनवमीं दिनांक 17/04/2024 तक भारी वाहनों को प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक के लिये प्रतिबंधित किया जाता है।
03.निर्धारित अवधि पश्चात् उल्लेखित मार्ग पर हाइवा, ट्रेलर एवं ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों को दिनांक 17/04/2024 को रात्रि 12:00 बजे से आवागमन की छूट प्रदान किया जाता है तथा संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ करने पर पूर्व आदेश यथावत लागू रहेगा।
4.रायगढ़ से सारंगढ़ की ओर से जाने वाली भारी वाहन कोड़ातराई, पुसौर, सरिया, टीमरलगा से होकर जायेगी।
5.सारंगढ़ से रायगढ़ की ओर से जाने वाली भारी वाहन टीमरलगा, सरिया, पुसौर, कोड़ातराई से होकर जायेगी
6.डभरा से रायगढ़ की ओर से जाने वाली भारी वाहन बरहागुड़ा चौक से चंदली से होकर जायेगी।
7.रायगढ़ से डभरा की ओर से जाने वाली भारी वाहन चंदली से बरहागुड़ा चौक से होकर जायेगी।
सक्ती पुलिस का नवरात्र पर्व के दौरान आम लोगों से अपील किया गया कि-
1.वे अपने चारों ओर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके इर्द-गिर्द कोई असामाजिक तत्व /चोर या जेबकतरा तो नहीं है, किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर समिति के वॉलिंटियर्स तथा पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 के साथ-साथ पुलिस द्वारा स्थापित हेल्पर सेंटर को सूचित करें।
2. आभूषण धारण करने वाली महिलाओं से अनुरोध है कि कम दृश्यमान आभूषण पहने,भीड़भाड़ , धक्का मुक्की से बचे।
3 पर्स, मोबाइल तथा कीमती सामान सम्हालकर रखें।
4. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहकर ध्यान दें।
5. छोटे बच्चों को सम्हालकर कर रखें।
6. किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की सामग्री लेने /खाने से बचें।
7. अपराधियों के संबंध में मिली सूचना, पुलिस से साझा कर जागरूकता का परिचय दे।
8. मोबाइल फोन संभाल कर रखें।
9. शांति एवं सौहार्द के साथ- साथ उल्लास पूर्वक आयोजन के सहभागी बने।
आमजनों की सहायता/ सहयोग के लिए पुलिस विभाग द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया गया है-
1. पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर-9479189615
2. अंजलि गुप्ता उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रभारी अनुभाग चंद्रपुर -7354670730
3. निरीक्षक नंदलाल रठिया थाना प्रभारी चंद्रपुर मोबाइल नंबर – 6261609191
4. निरीक्षक प्रवीण राजपूत जिला विशेष शाखा प्रभारी मोबाइल नंबर- 9009152047
5. निरीक्षक कमल किशोर महतो यातायात प्रभारी शक्ति- 9479273723
6. चंद्रहास उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु थाना प्रभारी डभरा मोबाइल नंबर- 9406027073